चाचा गए हैं बाहर कमानें भतिजा ने कर लिया चाची से शादी

Share this News

चाचा गए हैं बाहर कमानें भतिजा ने कर लिया चाची से शादी

B.B.J-DESK

शिवहर जिला के तरियानी प्रखंड के एक गांव में सोमवार की शाम एक अनोखी शादी हुई हैं। यहां भरी पंचायत में टार्च की रोशनी में बबलू कुमार नामक एक लड़के ने महिला की मांग में सिंदूर डाला। उसने अग्नि के समक्ष सात फेरे लेने के बजाए पंचायत को साक्षी मान और सात जनम तक साथ निभाने की कसम खाई। वहीं हाथ उठाकर शादी की रजामंदी दी। इस गज़ब की शादी को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ इक्कठा हो गई। उल्लेखनीय हैं कि उक्त महिला रिश्ते में बबलू की चाची लगती थी लेकिन अब शादी के बाद अब वह बबलू की पत्नी बन गई है। आपको बता दें कि, महिला की शादी

सात साल पहले हुई थी। दो साल बाद उसने बेटे को भी जन्म दिया। उसका पति परदेस में मजदूरी करता है। और कभी–कभी गांव आता है। उसकी अनुपस्थिति में उसके भतीजे बबलू कुमार का अपनी चाची के साथ ही इश्क हो गया। वक्त गुजरने के साथ साथ इश्क भी परवान चढ़ता रहा। बबलू कुमार अक्सर, महिला को लेकर कभी शिवहर, कभी सीतामढ़ी व मुजफ्फरपुर ले जाने लगा और दोनों कई-कई दिन तक गायब रहने लगे। धीरे-धीरे गांव में इनके इश्क की चर्चा होने लगी। इसी बीच बबलू और विवाहिता फिर से रफूचक्कर हो गए। दोनों जब वापस लौटे तो ग्रामीणों ने दबोच लिया। साथ ही पंचायत बैठाया। भरी पंचायत में शीला ने बबलू के साथ प्रेम प्रसंग की जानकारी दी। और कहा कि बबलू के साथ शादी करना चाहती हैं।ग्रामीणों ने बबलू कुमार से जब पूछा तो उसने भी अपनी रजामंदी दी। इसके बाद पंचों ने विवाहिता के ससुर व बबलू कुमार के पिता बृजेश सहनी समेत उनके

परिजनों से बात की। सभी पक्ष की सहमति मिलते ही सोमवार की शाम पंचायत में भी बबलू और शीला की शादी का फैसला सुनाया। और पंचायत में ही बबलू ने टार्च की रोशनी के बीच अपनी चाची की मांग में सिदूर डाला और अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया। इस शादी के चर्चे गांव में ही बल्कि उसके आस–पास के इलाकों में भी खूब हो रहे हैं।