वार्ड सचिवों ने अनुरक्षक के पद पर बहाली को लेकर धरना प्रदर्शन किया

Share this News

वार्ड सचिवों ने अनुरक्षक के पद पर बहाली को लेकर धरना प्रदर्शन किया

धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट

मशरक (सारण):मशरक प्रखंड कार्यालय के समक्ष पंचायत के वार्ड सचिवों ने अपने संघ के अध्यक्ष उमेश कुमार पासवान के नेतृत्व में अपनी मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया।और मांग पत्र प्रखंड विकाश पदाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा को सौंपा। मांग पत्र सौपते समय प्रखंड विकाश पदाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा ने प्रदर्शनकारियो को आस्वाशन दिया कि हमको चार पाँच दिन का समय दीजिये समझ भुझ कर जिला में बात करूंगा जैसे होगा वैसे बताऊंगा।उसके बाद प्रदर्शनकारियों ने अपने घर लौटा।वार्ड सचिव के अध्यक्ष उमेश कुमार पासवान का कहना है कि वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति के सचिव को अनुरक्षक के पद पर नियुक्त कर नियुक्ति पत्र

निर्गत किया जाय।जिनका मुख्य कार्य हर घर नल जल योजना का संचालन एवं क्रियान्वयन सुनिश्चित कराना होता है

इसके अतरिक्त जल शुल्क एवं बिद्युत शुल्क का वसूली भी करना पड़ता है पूर्व में जिलाधिकारी सारण एवं जिला पंचायती राज का भी बयान कतिपय समाचार पत्रों के माध्यम से आ चुका है परंतु आज तक मशरक प्रखंड में वार्ड सचिवों को अनुरक्षक के पद पर नियुक्त नही किया गया। जिससे संचालन सही तरीके से नही हो पा रहा है मौके पर उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन ,समाज सेवी व राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष इम्तेयाज खान उर्फ चुनु बाबू ,वार्ड सचिव के अध्यक्ष उमेश पासवान,सचिव रंजीता कुमारी,उपाध्यक्ष चंदन सिंह,दिनानाथ माँझी, महामंत्री बिक्रमा सिंह,राजेश मिश्रा,शैलेन्द्र सिंह,मंजय सिंह,सुनील ठाकुर, अवधेश सिंह कुशवाहा ,सहित सैकड़ो की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने अपना आक्रोश व्यक्त किया