युवा ही देश के कर्मधार,सुंदर व स्वच्छ समाज का निर्माण युवा के सहयोग से ही संभव-मुखिया संगम बाबा

Share this News

युवा ही देश के कर्मधार,सुंदर व स्वच्छ समाज का निर्माण युवा के सहयोग से ही संभव-मुखिया संगम बाबा

नवनीत कुमार मिश्रा

तरैया (सारण):- आज के युवा जागरूक व सजक है। युवा ही देश के कर्मधार है,सुंदर व स्वच्छ समाज का निर्माण युवा के सहयोग से ही संभव है। लेकिन सरकार युवा के भविष्य के साथ नाइंसाफी कर रही है। जनता ऐसे प्रतिनिधि को चुने जिससे कि आप अपनी समस्या बेहिचक बता सके। और वो प्रतिनिधि आपके सभी दुःख-सुख में शामिल हो।उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने तरैया के टिकमपुर, फरीदपुरा, रसिद पुर, समेत आधा दर्जन गाँवों में जनसंवाद के दौरान कही। वहीं लोगों से संगम बाबा ने बताया कि मैं आम जन-मानस के साथ-साथ युवाओं के हर क़दम पर उनके साथ हूँ। चाहे वो पढ़ाई का क्षेत्र हो, खेल का क्षेत्र हो या क्षेत्र के विकास का मुद्दा हो। मौके पर मौलवी कयामुद्दीन, धुरंधर सिंह नरेश मांझी, विजय प्रसाद, गुड्डू यादव, सुमन मांझी, मनोज मांझी कमला साह, महेश्वर यादव, राजदेव राय, आदित्य सिंह, विक्की सिंह, शमीम अंसारी, छोटू सिंह, चंदन गुप्ता थें।