Fri. Apr 26th, 2024

होटवार जेल में बंद 500 कैदियों को अंतरिम जमानत पर छोड़ने की तैयारी- jharkhand

Share this News

कोरोना संक्रमण का दूसरा लहर थम रहा है। हालांकि, इसके बावजूद खतरा पूरी तरह टला नहीं है। संभावित खतरे को देखते हुए बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल, होटवार में बंद 500 विचाराधीन बंदियों को अंतरिम जमानत पर छोड़ने की तैयारी चल रही है। ऊपरी अदालत के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार जेल प्रबंधन के साथ मिलकर बंदियों की लिस्ट तैयार कर रहा है। जघन्य अपराध जैसे अपहरण, हत्या, दुष्कर्म, नक्सल गतिविधि में शामिल अपराधियों को नहीं छोड़ा जायेगा। सिर्फ सात तक की सजा वाले अपराध में ही बंदियों को ही अंतरिम जमानत या पेरोल पर निर्धारित अवधि के लिए छोड़ा जायेगा।

सात साल तक की सजा वाले कैदियों को बड़ी राहत

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अभिषेक कुमार ने बताया कि जेल में संक्रमण न फैले इसको देखते हुए सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से यह कदम उठाया गया है। छोटे-छोटे अपराधों में बंद विचाराधीन कैदियों को 45 दिनों के अंतरिम जमानत पर छोड़ा जायेगा। बंदियों को व्यक्तिगत बॉंड पर छोड़ा जायेगा। वहीं, अधिक सजा वाले विचाराधीन बंदियों को 90 दिनों के पेरोल मिलेगा। जिनके पैरवीकार कोई नहीं, उसका डालसा करेगा मददअभिषेक कुमार के अनुसार बंदियों का लिस्ट तैयार होते ही छोड़ने की कार्रवाही शुरू हो जायेगी। जिन बंदियों के पैरवीकार कोई नहीं हैं उनकी पैरवी प्राधिकार करेगा। बंदियों को हर संभव कानूनी मदद उपलब्ध करायी जायेगी। वहीं, जमानत अवधि पूरी होने के बाद के बाद कैदियों को अदालत में सरेंडर करना होगा। इसका उलंघन करने वाले बंदियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।