Fri. Apr 26th, 2024

टाटा मोटर्स के प्लांट को चौथी बार ब्लॉक क्लोजर किया गया

Share this News

टाटा मोटर्स, जमशेदपुर प्लांट में प्रबंधन ने 5 दिन (18 से 22 मई) का ब्लॉक क्लोजर (कंपनी के शब्दों में सस्पेंशन ऑफ वर्क) लिया है. सोमवार को टाटा मोटर्स के प्लांट हेड विशाल बादशाह के आदेश से इस संबंध में सर्कुलर जारी किया गया है. 23 मई रविवार होने से कंपनी 6 दिन बाद 24 मई को खुलेगी.

चौथी बार ब्लॉक क्लोजर

चालू वित्तीय वर्ष में प्रबंधन ने चौथी बार ब्लॉक क्लोजर लिया है. इससे पहले कंपनी ने पहला ब्लॉक क्लोजर 28 व 30 अप्रैल, दूसरी बार 4 और 5 मई और तीसरी बार एक दिन का ब्लॉक 12 मई को लिया गया था.

6 दिन बंद रहेगी कंपनी

अब टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट में 6 दिन वाहनों का उत्पादन पूरी तरह से ठप रहेगा. ब्लॉक क्लोजर का सीधा असर आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया में टाटा मोटर्स पर आश्रित 800 कंपनियों पर पड़ेगा.