लायंस क्लब एवं भोजपुरिया माटी फाउंडेशन ने डॉक्टरों को किया सम्मानित 

Share this News

लायंस क्लब एवं भोजपुरिया माटी फाउंडेशन ने डॉक्टरों को किया सम्मानित

रिपोर्ट – आनंद वर्मा

खैरा (सारण)खैरा थाना क्षेत्र के खैरा बाज़ार स्थित बी एस गुरुकुल एकेडमी

के प्रांगण में डॉक्टर्स दिवस के अवसर पर भोजपुरिया माटी फाउंडेशन व लायंस क्लब खैरा के तरफ से खैरा थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाके के डॉक्टरों को सम्मान सम्मारोह का आयोजन कर सैकड़ो डॉक्टरों को अंग वस्त्र व प्रस्सति पत्र देकर समानित किया गया। एवं वृक्षारोपण करके कार्यक्रम का आगाज किया गया वही डॉ कामेश्वर राय ने वृक्षारोपण करते हुए उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए हम सब का अहम योगदान होनी चाहिए जिस तरीके से बिहार में एवं पूरे भारतवर्ष में

कोरोनावायरस महामारी से हम सभी अभी लड़ रहे हैं कहीं ना कहीं इसमें पर्यावरण का बड़ी दोष देखने को मिल रही है आज हम लोग सभी एक पौधा लगाकर डॉक्टर दिवस के अवसर पर तमाम कोरोनावायरस से मृत डॉक्टर एवं अन्य लोगों को आत्मा को शांति प्रदान हो यही हम लोग प्रभु से कामना करते हैं कार्यक्रम का आयोजक भोजपुरीरिया माटी फाउंडेशन व लायंस क्लब खैरा के सदस्यों तथा मुख्य अतिथि डॉ. मनोज कुमार संकल्प आर सी ,डॉ. एस जेड ए रिजवी ,डॉ. कामेस्वर राय,उज्ज्वल निर्मल पत्रकार, धर्मेन्द्र सिंह पत्रकार , अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह , सचिव अमित कुमार चौरसिया के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम में मंच का संचालन डॉ. कामेस्वर राय के द्वारा की गई। वही कार्यक्रम में लायंस क्लब खैरा के नए अध्यक्ष के रूप में राहुल कुमार सिंह को कार्यभार संभालने के लिए चयनित किया गया सभी ने उनको बधाइयां दी एवं सभी डॉक्टरों ने अपना अपना अनुभव का जिक्र करते हुए कोरोना काल मे लोगो को किस तरह अपना जान जोखिम में डाल कर लोगो को सेवा किया है। इसी को लेकर

डॉक्टरों को डाक्टर्स दिवस के अवसर पर मनोबल उच्चा करने के लिए सम्मान सम्मारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि डॉक्टर भगवान के रूप होते है कोरोना काल के दौरान ग्रामीण डॉक्टरों का बहुत ही सहयोग रहा। भोजपुरिया माटी फाउंडेशन के डायरेक्टर उज्ज्वल निर्मल का कहना है कि कोरोना काल जैसे महामारी में ग्रामीण डॉक्टर नही रहते तो कितने हमारे भाई बहन का जान जोखिम में चला जाता बड़ा डॉक्टर जल्दी रोगी को भर्ती लेना नही चाह रहे थे । सरकारी अस्पताल का हाल वैसाही बुरा तरीका से है डॉक्टर, दम फूलने वाला रोगी को देखते ही भर्ती का नाम नही लेना चाहता था औक्सीजन के अभाव में कितने रोगी इस दुनिया मे नही रहे । मौके पर उपास्थि डॉ. मनोज कुमार संकल्प आर सी,एस जेड ए रिजवी, अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह लायंस क्लब के सचिव अमित कुमार

चौरसिया लायंस क्लब के कोषाध्यक्ष ,मो. इमाम हुसैन कोषाध्यक्ष, भोजपुरिया माटी फाउंडेशन के चीफ एडीटर व डायरेक्टर उज्ज्वल निर्मल,धर्मेन्द्र सिंह पत्रकार मशरक रंजना सैंडलिया ,सुमन कुमारी पत्रकार जलालपुर , डॉक्टर अमित कुमार, डॉ पंकज कुमार ,डॉ नीलेश यादव, डॉक्टर रामदेव पासवान, डॉ महेश कुमार ,डॉ उमाशंकर सिंह अर्जुन शर्मा आयुष पैथोलॉजी पप्पू सिंह श्री पैथोलॉजी, बालेंद्र शर्मा शुभम पैथोलॉजी, कृष्णा कुमार अनामिका पैथोलॉजी,, डॉ कामेश्वर तिवारी ,डॉक्टर देवेंद्र प्रसाद ,डॉ सत्यनारायण प्रसाद एवं कई वरिष्ठ डॉक्टर एवं पत्रकार बंधु कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया वही मौके पर भोजपुरिया माटी फाउंडेशन के डायरेक्टर उज्जवल निर्मल ने सभी को धन्यवाद देकर कार्यक्रम को सफल बनाएं गया