कोरोना महामारी और तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने इस साल होने वाली कांवड़ यात्रा रद्द किया

Share this News

डेस्क रिपोर्ट:-

संवादाता आनंद वर्मा

उत्तराखंड राज्य सरकार ने पिछले साल की तरह इस साल भी कांवड़ यात्रा को रद्द कर दिया है. वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण की वजह से पिछले साल भी कांवड़ यात्रा संचालित नहीं हो सकी थी. लेकिन इस साल महामारी के संभावित तीसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत इस साल भी कांवड़ यात्रा संचालित नहीं की जाएगी.

मुख्यमंत्री धामी ने 2 दिन पहले आजतक से बातचीत के दौरान कहा था कि यह लाखों लोगों की आस्था की बात है. हालांकि लोगों की जान को खतरा नहीं होना चाहिए. जान बचाना हमारी पहली प्राथमिकता है. अगर यात्रा के कारण लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है तो भगवान इसे पसंद नहीं करेंगे करेंगे.