Tue. Apr 30th, 2024

उत्तरी कोरिया ने अमेरिका को दी शक्ति परीक्षण की चेतावनी

Share this News

वॉशिंगटन, 24 मई (हि.स.)। अमेरिका और उत्तरी कोरिया के बीच लीबियाई मॉडल को लेकर दोनों देशों के बीच नोंक-झोंक का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। उत्तरी कोरिया के विदेश मंत्रालय में उप मंत्री चोई सन हुई ने बुधवार को अमेरिकी उप राष्ट्रपति माइक पेंस के मंगलवार के कथन को न केवल बकवास बताया, बल्कि उन्हें ‘राजनीतिक डमी’ करार देते हुए मखौल उड़ाया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अमेरिका मुगालते में न रहे। बेहतर होगा, कमरे में मेज पर आमने-सामने बात करे, अन्यथा आणविक हथियारों के शक्ति परीक्षण के लिए सामने आए। चोई सन हुई ने यह चेतावनी उत्तरी कोरियाई संवाद समिति ‘के सी एन ए’ के हवाले से दी है। चोई ने अमेरिकी राष्ट्रपति के उस लीबियाई मॉडल पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अमेरिका ने लीबिया को जिस समय धमकी दी थी, उस समय वह आणविक कार्यक्रम के प्रारम्भिक चरण में था। इसके विपरीत उत्तरी कोरिया इस दिशा में वर्षों से काम कर रहा है। लीबियाई तानाशाह को उन्हीं के विद्रोहियों ने बाद में मार डाला था