चाैथी बार जर्मनी की चांसलर बनीं एंजेला मार्केल

Share this News

बर्लिन, 11 मार्च (हि.स.)। जर्मनी की सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (एसपीडी) के गठबंधन सरकार में शामिल होने के साथ एंजेला मार्केल चौथी बार जर्मनी की चांसलर बन गईं। यह जानकारी रविवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। समाचार पत्र गार्डियन के अनुसार एपीडी ने क्रिश्चन डेमोंक्रेटिक यूनियन (सीडीयू) नीत सरकार में शामिल होने का फैसला किया है। एसपीडी की इस घोषणा के साथ जर्मनी में विगत छह महीने से राजनीतिक अनिश्चितता के बादल छंट गए। विदित हो द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पहली बार जर्मनी में छह महीने से कोई सरकार नहीं थी, जबकि यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को यूरोपीय संघ में सुधार जैसी चुनौतियों से निपटना है। मार्केल ने सरकार में शामिल होने के एसपीडी के फैसले का स्वागत किया है और कहा कि यह यूरोप के लिए शुभ समाचार है। उन्होंने आगे कहा, “ हमारे देश की भलाई के लिए मैं आगे भी सहयोग की आशा करती हूं। ”