Fri. May 17th, 2024

पाकिस्तान में चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे बिलावल भुट्टो पर हमला

Share this News

कराची, 02 जुलाई (हि.स.)। पाकिसतान के ल्यारी इलाके में रविवार शाम पीपीपी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो को चुनाव प्रचार के दौरान निशाना बनाने की कोशिश की गई। लेकिन बम या बंदूक की जगह उन्हें लाठी-डंडों और पत्थर से निशाने बनाने की कोशिश की गई। इस हमले में उनकी पार्टी के दो कार्यकर्ता घायल भी हो गए। यह जानकारी सोमवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

समाचार पत्र डॉन के मुताबिक, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के गढ़ ल्यारी में गुस्से से भरे प्रदर्शनकारियों ने पार्टी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो के काफिले पर हमला कर दिया। घटना में दो लोग घायल हो गये और कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। विदित हो कि दिसंबर, 2007 में चुनाव प्रचार के दौरान पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो और बिलावल की मां की हत्या कर दी गई थी, अब ग्यारह साल बाद उनके बेटे को निशाना बनाने की कोशिश की गई है।

पुलिस ने बताया कि बिलावल रविवार को ल्यारी के बगदादी इलाके में चुनाव प्रचार कर रहे थे। इस दौरान करीब 100 प्रदर्शनकारियों ने ‘ बिलावल वापस जाओ ’ के नारे लगाए और उनके काफिले पर पथराव किया। अधिकारियों ने कहा कि पीपीपी अध्यक्ष को कोई चोट नहीं आयी है. हालांकि घटना में एक ट्रक और एक कार क्षतिग्रस्त हुई है। प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि प्रदर्शन शुरू होते ही बिलावल वहां से निकल गये थे। शाम में बिलावल ने एक बयान जारी कर कहा कि वह हिंसा से नहीं डरेंगे।

उल्लेखनीय है कि ल्यारी पीपीपी की पारंपरिक सीट है और बिलावल एनए -247 सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। देश में 25 जुलाई को आम चुनाव होने हैं। बिलावल पहली बार आम चुनाव लड़ रहे हैं। पार्टी नेता सईद गनी ने इस हमले के लिए पाकिस्तान तहरीक-ए- इंसाफ और मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट को जिम्मेदार बताया है।