पाक की नापाक राजनीति जारी, भारत पर लगाया गंभीर आरोप

Share this News

इस्लामाबाद, 11 मार्च (हि.स.)। संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर मुद्दे पर फटकार झेलने के बाद पाकिस्तान अब नई चाल रहा है। पड़ोसी देश ने भारत में मौजूद उसके राजनयिकों और उनके परिवारों को परेशान करने का आरोप लगाया है। यह जानकारी रविवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ने धमकी भरे अंदाज में कहा कि अगर यह सब आगे भी जारी रहा तो वह अपने राजनयिकों के परिवारों को भारत से वापस बुला लेगा। पाकिस्तानी वेबसाइट डॉन के मुताबिक, पाकिस्तान ने इसकी सूचना इस्लामाबाद में मौजूद भारतीय उच्चायोग और दिल्ली में स्थित विदेश मंत्रालय को लिखित में दी है। शिकायत में कहा गया है, “ पाकिस्तानी राजनयिकों और उनके परिवारों का भारत में रहना मुश्किल होता जा रहा है, उनको लगातार परेशान किया जा रहा है।” पाकिस्तान का आरोप है कि यह सब पिछले तीन-चार दिनों से शुरू हुआ है। शिकायत के अनुसार, पाकिस्तानी उपउच्चायुक्त के बच्चों को स्कूल जाते वक्त बीच रास्ते में परेशान किया जाता है और एक वरिष्ठ राजनयिक को भी उल्टा-सीधा बोला गया। साथ ही राजनयिकों की गाड़ियों को बेवजह रोका जाता है। पाकिस्तान का दावा है कि उनके उच्चायोग में काम करने वाले भारतीयों को भी काम पर नहीं आने दिया जा रहा है। लेकिन पाकिस्तान ने किसी व्यक्ति या संगठन पर आरोप नहीं लगाए हैं। विदित हो कि पाकिस्तान का भारत पर आरोप लगाना कोई नई बात नहीं है। खुद संघर्षविराम उल्लंघन करने के बाद वह भारत को इसके लिए जिम्मेदार बताता रहा है।