Sun. May 19th, 2024

बाढ़ से घिरी कैलिफोर्निया वाइन काउंटी, 3600 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

Share this News

लॉस एंजेल्स, 01 मार्च (हि.स.)| दुनियाभर में कैलिफोर्निया वाईन के नाम से मशहूर दो वाइन काउंटी पिछले दिनों मूसलाधार बरसात के कारण कमर तक पानी से घिर गई है। इससे वाइन बनाने वाली व्यावसायिक इकाइयों को तो जोखिम उठाना पड़ा ही है, वहां रहने वाले लोगों की आवागमन के साधनों के अभाव में अड़चनें बढ़ गई हैं। कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसैम ने तो गुरुवार को इनके इर्द- गिर्द पांचों काउंटी में आपात स्थिति लगा दी है। सान फ़्रांसिस्को से 110 किलो मीटर दूर उत्तर में सोनामा काउंटी से 3600 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। इस काउंटी के समीप रशियन रिवर उफान पर है। इस से सेबेस्टाओपोल और लागूना डे सांटा रोजा में भारी जलभराव के साथ-साथ मिट्टी का सैलाब पैदा हो गया है। इसमें तीन सौ वाइनरीज हैं, जहां हर साल अरबों डालर का कारोबार होता है। लोग नौकाओं से आ-जा रहे हैं। सोनामा वैली में एक पांचतारा होटल के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।