मिग्वेल डियाज कैनल बने क्यूबा के नए राष्ट्रपति

Share this News

हवाना, 20 अप्रैल (हि.स.)। क्यूबा में नेशनल असेंबली ने मिग्वेल डियाज कैनल को गुरुवार औपचारिक रूप से क्यूबा का राष्ट्रपति चुन लिया। इसके साथ ही कम्युनिस्ट शासित इस देश में एक नए युग की शुरुआत हो गई है। यह जानकारी शुक्रवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। विदित हो कि मिग्वेल डियाज- कैनल राउल कास्त्रो (86) का स्थान ले रहे हैं। पिछले छह दशकों से क्यूबा की सत्ता कास्त्रो बंधुओं के हाथों में थी। हालांकि राउल कम्युनिस्ट पार्टी के अध्यक्ष बने रहेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि उम्र अधिक होने के कारण उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से राष्ट्रपति पद का छोड़ा है .