Wed. May 15th, 2024

मोदी ने एससीओ सम्मेलन में कनेक्टिविटी पर दिया जोर

Share this News

चिंगदाओ (चीन) , 10 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन इसके पूर्ण सत्र को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पड़ोसियों के साथ कनेक्टिविटी पर जोर दिया। मोदी ने कहा कि सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है। इसके लिए उन्होंने ने एक नया मंत्र भी दिया, जिसे उन्होंने ‘सेक्यूर’ नाम दिया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिए छह कदम उठाने जरूरी हैं। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में पर्यटन पर भी अपना ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने कहा कि एससीओ देशों से भारत आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ी है,