Sat. May 18th, 2024

लॉस एंजेल्स स्थित पाकिस्तानी वाणिज्य दूतावास पर प्रवासी भारतीयों का प्रदर्शन

Share this News
No

लॉस एंजेल्स, 28 फरवरी (हि.स.)| प्रवासी भारतीय समुदाय ने पुलवामा में आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को यहां सेंटा मोनिका स्थित पाकिस्तानी वाणिज्य दूतावास पर शांति पूर्ण विरोध प्रदर्शन किया। प्रवासी भारतीय प्रदर्शनकारी महिला और पुरुष अपनी हाथों में भारतीय और अमेरिकी ध्वज के साथ प्ले कार्ड लिए हुए थे। इन पर लिखा था – ओसामा बिन लादेन को पनाह देने वाले पाकिस्तान होश में आओ। इनके अलावा ऐसे बहुत से प्ले कार्ड थे, जिसे आने जाने वाले लोग बड़े ध्यान से देख रहे थे। इसी तरह के एक अन्य प्ले कार्ड पर लिखा था कि आप आतंकवाद के खिलाफ हैं तो अपनी गाड़ी से हॉर्न बजाओ। इस प्ले कार्ड को देख कर कुछ कार चालक हॉर्न बजा रहे थे। दो तीन कमरे के पाकिस्तानी वाणिज्य दूतावास के बाहर एक दर्जन पाकिस्तानी भी जुटे हुए थे। इस तरह के विरोध प्रदर्शन न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी, शिकागो, ह्युस्टन आदि शहरों में हो चुके हैं। इनमें हिंदू स्वयं सेवक संघ के बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इनका नेतृत्व अमित देसाई और अरुण नेहरू ने किया।