Wed. May 15th, 2024

सउदी अरब ने यमन से दागी गई मिसाइल को मार गिराया

Share this News

रियाद, 19 जून (हि.स.)। यमन की ओर से सउदी अरब को लक्ष्य कर दागी गई एक मिाइल को बीच मार्ग में नष्ट कर दिया गया। यह जानकारी सोमवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। सथानीय समाचार चैनल के मुताबिक, यह मिसाइल दक्षिणी जिजान शहर को निशाना बना कर दागी गई थी। इस हमले में एक पाकिस्तानी नागरिक घायल हो गया। उधर, ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने अपने समाचार केन्द्र अल मसीरा के जरिए दावा किया कि मिसाइल से जिजान स्थित एक सैन्य शिविर को निशाना बनाया गया था। सरकारी मीडिया ने बताया कि पिछले रविवार को सऊदी हवाई रक्षा सेवा ने जिजान को निशाना बनाकर दागी गई एक अन्य मिसाइल को भी नष्ट किया था। विदित हो कि सऊदी अरब ने पिछले महीने इस तरह के खतरे को भांप कर राजधानी रियाद और तेल समृद्ध पूर्वी प्रांत के लिए एक नई सायरन प्रणाली का परीक्षण किया था।