Thu. May 16th, 2024

ब्रिटिश सुपरमार्केट में इस भारतीय दवा की बढ़ी डिमांड

Share this News

 भारत द्वारा ब्रिटेन भेजे गए पैरासिटामोल के पैकेट जल्द ही ब्रिटिश बाजारों में

ब्रिटिश उच्चायोग के एक प्रवक्ता का कहना है, “हम भारत सरकार को यूके में पेरासिटामोल के 2.8 मिलियन पैकेट के निर्यात को मंजूरी देने के लिए धन्यवाद करते हैं. यह दवा यूके के अग्रणी सुपरमार्केट और खुदरा विक्रेताओं को वितरित की जाएगी.”

उन्होंने ये भी कहा, “दशकों में हम कोरोना वायरस जैसे सबसे बड़े खतरे का सामना कर रहे हैं, इसलिए यह जरूरी है कि हम वैश्विक व्यापार को जारी रखने और आपूर्ति पूरी करने के लिए एक साथ काम करें. कोरोना वायरस को हराने के लिए हम भारत और अन्य देशों के साथ काम करना जारी रखेंगे.”

 

 India Live Updates: 

– देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 15 हजार के पार पहुंची। अभी तक 15712 लोग पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इसके अलावा 507 लोगों की मौत हुई है।

– कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आए यूरोप में महामारी का प्रकोप जारी है। महाद्वीप में शनिवार को भी कई मौतें देखने को मिली। विशेष रूप से उन देशों में जो बीमारी से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। इटली के बाद 20 हजार से अधिक लोगों की मौते के बाद स्पेन इस सूची में दूसरे स्थान पर है, जबकि फ्रांस और ब्रिटेन में मौत का आंकड़ा क्रमश: 19 और 15 हजार के पार पहुंच गया है।