Thu. May 16th, 2024

नौसेना के 3 युद्धपोत मालदीव और UAE रवाना

Share this News

कोरोना महामारी और लॉकडाउन (lockdown) के बीच मालदीव और यूएई (Maldives and UAE) में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए नौसेना के तीन जहाज मंगलवार सुबह रवाना कर दिए गए हैं. रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि मालदीव और यूएई में फंसे अपने नागरिकों को लाने के लिए भारत ने तीन नौसैनिक जहाज भेजे हैं जिसमें से मुंबई के तट पर तैनात आईएनएस मगर (INS Magar) के साथ आईएनएस जलाश्व (INS Jalashwa) को सोमवार रात मालदीव के लिए रवाना कर दिया गया. जबकि दुबई में फंसे लोगों को लाने के लिए आईएनएस शार्दुल को भेजा गया है.

उन्होंने बताया कि ये तीनों जहाज कोच्चि लोटेंगे. आईएनएस मगर और आईएनएस शार्दुल दक्षिणी नौसेना कमान के जहाज हैं, जबकि आईएनएस जलाश्व पूर्वी नौसेना कमान के हैं.