न्यूयॉर्क फिल्म फेस्टिवल में तीन भारतीय फिल्में होंगी प्रदर्शित

Share this News

न्यूयॉर्क, 13 अप्रैल (हि.स.)। इंडो-अमेरिकन आर्ट काउंसिल के सहयोग से अगले महीने 7 से 12 मई के बीच न्यूयॉर्क फिल्म फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा। इसमें तीन भारतीय फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी, जिनमें ‘सर’, ‘फ़ोटोग्राफर’ और ‘लास्ट कलर’ शामिल हैं। मैनहट्टन के विलेज ईस्ट सिनेमा में प्रदर्शित होने वाली इन फिल्मों के बाद प्रश्नोत्तर कार्यक्रम भी रखा गया है।
शुक्रवार को फेस्टिवल के निदेशक असीम छाबरा ने कहा कि फेस्टिवल की शुरुआत रोहेनागर की फिल्म ‘सर’ से होगी। इस फ़िल्म को केंस फिल्मोत्सव में भेजा गया था। फिल्म में एक धनी व्यक्ति अपनी ही विधवा नौकरानी से प्रेम करने लगता है। रितेश बत्तरा के निर्देशन में बनी ‘फोटोग्राफर’10 मई को प्रदर्शित होगी। यह फिल्म एक संघर्षरत चित्रकार की प्रेम कहानी पर आधारित है। इसी तरह विकास खन्ना की फिल्म ‘लास्ट कलर’ में बनारस की गलियों में दो नन्हीं बालिकाओं (छोटी और नूर) को रस्सी के खेल के साथ प्रदर्शित किया गया है।