Mon. Mar 27th, 2023

18 को ऋषिकेश में होगा फिल्म ”गुमशुदा बबली” का ऑडिशन

Share this News
  1. उत्तराखंड/ऋषिकेश, 13 मार्च (हि.स.)। हिंदी, पंजाबी, भोजपुरी एलबमों समेत शॉर्ट फिल्म में हाथ आजमा चुके तीर्थनगरी ऋषिकेश के उभरते हुए युवा निर्देशक रोहित निषाद जल्द ही अपनी फिल्म ‘गुमशुदा बबली’ को लेकर सामने आएंगे। इस फिल्म में स्थानीय कलाकारों को भी अपनी अदाकारी दिखाने का मौका दिया जाएगा। मंगलवार को फिल्म के निदेशक रोहित निषाद ने बताया कि 18 मार्च को ऋषिकेश के हरिद्वार रोड स्थित पिज्जा इटालियन में फिल्म का ऑडिशन रखा गया है। जिसमें स्थानीय कलाकार ऑडिशन देकर फिल्म का हिस्सा बन सकते हैं। उन्होंने बताया कि एक अनुछूए विषय यह फिल्म आधारित है। इसमें एक नाबालिक लड़की बॉयफ्रेंड के साथ घर से भाग जाने और उसके बाद समाज में उपजी स्थितियों को बेहद संजीदा तरीके से प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फिल्म का निर्माण पूरी तरह से उत्तराखंड के विभिन्न खूबसूरत स्थानों पर ही किया जाएगा।