विदेशी निवेशकों ने किया 3006 करोड़ का निवेश

Share this News

मुंबई, 01 फरवरी (हि.स.)। बजट घोषित करने से पहले गुरुवार को पहले सत्र में बाजार ने संभलकर ट्रेडिंग की शुरुआत की, लेकिन दूसरे सत्र में बजट में सकारात्मक सुधारों और टैक्स पेयर्स को राहत देने की खबरों से निवेशकों में पॉजिटिव संकेत गया। हालांकि बीएसई में 665 अंकों की भारी उछाल के बावजूद मार्केट कैपिटलाइजेशन में केवल 1.69 लाख करोड़ रुपये की ही बढ़ोतरी दर्ज हुई है। गुरुवार को बाजार पूंजीकरण 140.99 लाख करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले कारोबारी दिन मार्केट कैप 139.30 लाख करोड़ रुपये था। गुरुवार को एफआईआई ने 3006.41 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया, तो डीआईआई ने 1634.32 करोड़ रुपये की निकासी कर मुनाफा काटा।
गुरुवार को बाजार के कैश सेगमेंट में कुल 2,734.65 करोड़ रुपये का टर्नओवर रहा है। करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में कुल 24,715.09 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। इसी तरह इक्विटी सेगमेंट में 2,734.65 करोड़ रुपये का टर्नओवर रहा है, जबकि डेट मार्केट में 3,616.47 करोड़ रुपये, डेरिवेटिव्स सेगमेंट में 0.12 करोड़ रुपये, कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में 161.37 करोड़ रुपये और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स सेगमेंट में 24,715.09 करोड़ रुपये का टर्नओवर रहा है। इसके अलावा इंडिया इंटरनेशनल एक्सचेंज पर 7,312.95 करोड़ रुपये का टर्नओवर रहा है। गुरुवार के कारोबार के दौरान मार्केट में डेली टर्नओवर 39,364.76 करोड़ रुपये रहा है।
गुरुवार के कारोबार के दौरान 2,906 कंपनियों के 14,26,012 सौदे के जरिए कुल 25.47 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ है। इस दौरान बी ग्रुप की 20 कंपनियों पर अपर सर्किट तथा 27 कंपनियों पर लोअर सर्किट लगी थी। ग्रुप की कुल 334 कंपनियों में से 121 कंपनियों पर अपर सर्किट तथा 213 कंपनियों पर लोअर सर्किट लगी है। इसके अलावा 1423 स्क्रिप्स में बढ़त दर्ज की गई, जबकि 1144 स्क्रिप्स में कमी आई औऱ 137 स्क्रिप्स स्थिर रही है।
बीएसई में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 10,962.01 करोड़ रुपये के शेयर्स खरीदा, जबकि 7,955.60 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी बाजार की तेजी का लाभ उठाते हुए 5,751.35 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 7,385.67 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं।