Mon. Apr 29th, 2024

सीरिया तनाव के चलते पेट्रोलियम पदार्थों में लगेगी ”आग”

Share this News

नई दिल्ली, 16 अप्रैल (हि.स.)। सीरिया में चल रहे तनाव के कारण पेट्रोल व डीजल के मूल्य पर बड़ा असर पड़ सकता है। 2014 के बाद से कच्चे तेल की कीमत सबसे ऊंचाई पर है। इस क्षेत्र में शोध करने वाली फर्म जेपी मॉर्गन का कहना है कि ब्रेंट क्रूड के दाम 80 डॉलर प्रति बैरल तक जा सकता है। इसके मुताबिक अमेरिका ने सीरिया पर जो हमला किया है उसके कारण मध्य पूर्व में तनाव बढ़ गया है। इसके चलते ईरान पर नए अमेरिकी प्रतिबंध भी लगने का आशंका बढ़ गई है।