RIL फिर बनी देश की सबसे मूल्यवान कंपनी

Share this News

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज को पछाड़कर एक बार फिर  (RIL) बाजार पूंजीकरण के हिसाब से देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई।

दोनों कंपनियां आरआईएल तथा टीसीएस पहले भी बाजार पूंजीकरण के आधार पर एक दूसरे को पछाड़ती रही हैं। ऊर्जा, वित्तीय और दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में तेजी की अगुवाई में शेयर बाजार मंगलवार को मजबूत हुआ।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक बार फिर टीसीएस को पछाड़कर देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई। मंगलवार के कारोबार में इस तरह आरआईएल का एमकैप टीसीएस से 21,133.32 करोड़ रुपये अधिक हो गया है।