10 बैंकों के विलय से बनेंगे 4 बैंक, RBI की अधिसूचना जारी

Share this News

10 बैंकों का विलय कर 4 बैंक बनाने की अधिसूचना आरबीआई ने जारी कर दी है।

ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स तथा यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की शाखाएं  –> पंजाब नैशनल बैंक (PNB) की शाखाओं के रूप में काम करेंगी।

सिंडिकेट बैंक –> केनरा बैंक के रूप में काम करेगा।

 आंध्र बैंक तथा कॉर्पोरेशन बैंक की शाखाएं  –>यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

 इलाहाबाद बैंक की शाखाएं –> इंडियन बैंक की शाखाओं के रूप में काम करेंगी।

देश के 10 सरकारी बैंकों का विलय कर चार बड़े बैंक बनाने की कवायद अपने अंतिम चरण में है। 1 अप्रैल को इन 10 बैंकों के विलय से चार बड़े बैंक बनेंगे जो देश के वित्तीय क्षेत्र का सबसे बड़ा विलय होगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शनिवार को इस विलय को अधिसूचित कर दिया, जो इस महीने की शुरुआत में जारी एक अधिसूचना के जरिए लागू हो जाएगा।