बाहर से आने वालों के लिए बनेंगे कैंप – नीतीश कुमार

Share this News

सीएम ने  प्रवासी मजदूरों के लिए आपदा  शिविर बनाने के निर्देश

 बाहर से आने वाले लोगों के लिए रहने-खाने की व्यवस्था सीमावर्ती जिलों में कैंप बनाने के निर्देश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दूसरे राज्यों से बिहार आ रहे प्रवासी मजदूरों के रहने के लिए कैंप बनाने के निर्देश दिए हैं. ये कैंप बिहार के सीमावर्ती जिलों में बनाए जाएंगे. यहां पर दूसरे राज्यों से आने वाले मजदूरों को रखा जाएगा. इस कैंप में मजदूरों के भोजन-कपड़े और डॉक्टरी जांच की सुविधा होगी.

शनिवार को राज्य के अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने  ‘आपदा सीमा राहत शिविर’ बनाने के निर्देश दिए.

ये शिविर नेपाल, झारखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल से सटे जिलों में बनाए जाएंगे.

  इन कैंपों में खाने और सोने के अलावा लोगों को मेडिकल सुविधाएं भी दी जाएंगी.