पीएनबी घोटाला: नीरव मोदी की 147 करोड़ रुपये की संपत्ति ईडी ने की जब्त

Share this News

नई दिल्ली, 26 फरवरी (हि.स.)। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले के मुख्‍य आरोपित नीरव मोदी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को कार्रवाई की है। ईडी ने घोटाले के मुख्य आरोपित नीरव मोदी की 147.72 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त कर लिया है। नीरव मोदी की गई संपत्ति में फायरस्टार इंटरनेशनल प्राइवेट की भी संपत्ति भी शामिल है।
पीएमएलए एक्‍ट के तहत ईडी ने की है ये कार्रवाई
ईडी ने यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग (पीएमएलए) एक्ट के तहत की है। गौरतलब है कि पिछले साल इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट इसी केस में नीरव मोदी की कई संपत्तियों को जब्त कर चुका है, जिसमें पेटिंग और अन्य कलाकृतियां शामिल थीं।
14 करोड़ रुपये का है ये पीएनबी घोटाला
उल्‍लेखनीय है कि नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपित हैं। करीब 14 हजार करोड़ रुपये के घोटाला सामने आने के बाद दोनों ही देश छोड़कर फरार हो चुके हैं। सरकार की कोशिश इन्हें प्रत्यर्पण के जरिए वापस देश लाने की है। नीरव मोदी जहां लंदन में हैं, वहीं मेहुल चोकसी एंटीगुआ और बारबूडा की नागरिकता ले चुका है।