बिहार दारोगा परीक्षा पर्चा लीक की CBI जांच और बिहार SSC इंटर स्तरीय बहाली का रिजल्ट घोषित करने की मांग को लेकर धरना

Share this News
अर्जुन सिंह

बिहार दारोगा परीक्षा पर्चा लीक की CBI जांच कराने, परीक्षा रद्द कर पुनः परीक्षा आयोजित करने, शिक्षा माफियाओ पर कानूनी कार्रवाई करने तथा बिहार SSC इंटर स्तरीय बहाली का रिजल्ट घोषित करने की मांग को लेकर दिलीप कुमार की अगुआई मे सैकड़ों छात्रों ने पटना साइंस कॉलेज से विरोध मार्च निकाला और पटना यूनिवर्सिटी गेट पर दो घंटे तक धरना पर बैठे। दिलीप कुमार ने कहा कि दारोगा परीक्षा का पर्चा परीक्षा से दो घंटे पहले ही सोशल साइट्स पर वायरल हो गया था जिसका सबूत हमलोगों के मोबाइल मे है। इसलिए इसकी CBI जांच होनी चाहिए और परीक्षा रद्द कर पुनः परीक्षा आयोजित होना चाहिए। बिहार SSCइंटर स्तरीय बहाली का विज्ञापन 2014 मे ही आया था लेकिन पाँच साल बीत जाने के बाद भी पीटी का भी रिजल्ट नहीं आया है जिससे 13 लाख Students प्रभावित हैं। इसका रिजल्ट तुरंत प्रकाशित होना चाहिए।  दो घंटे बाद धरना समाप्त कर ये सभी आंदोलनकारी BPSSC Office पहुँचे जहाँ काफी हंगामा किया। लगभग एक घंटे बाद आयोग के विशेष कार्य पदाधिकारी अशोक कुमार प्रसाद ने छात्रों से मुलाकात कर मोबाइल मे मौजूद साक्ष्य को देखा और जाँच का आश्वासन दिया। प्रदर्शन मे दिलीप कुमार, शंकर, संजित, बबलू, राहुल, ललन, विकास, सुधीर, सुनिल सहित सैकड़ों लोग शामिल थे