Fri. May 17th, 2024

मानव श्रृंखला की सफलता के लिए सतजोड़ा में हुई बैठक

Share this News
पंकज सिंह, मशरख
पानापुर  प्रखंउ के  सतजोड़ा में 19 जनवरी को बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला की सफलता के लिए बैठक हुई। बैठक में शामिल जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सचिव श्री शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास की इमारत बनाने के साथ सामाजिक बदलाव का बीड़ा उठाया है। शराब के साथ हर नशा, बाल विवाह, दहेजप्रथा के विरोध में और जल-जीवन-हरियाली के समर्थन में 19 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। इसमें सबको भाग लेना है, अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी है। शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जल और हरियाली जीवन के अभूतपूर्व अंग हैं और किसी प्रकार से इनका संरक्षण आवश्यक है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह मुहिम शुरू किया है और हम सभी को मानव श्रृंखला में हिस्सा लेकर इस मुहिम को जन-जन तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि बिहार समर्थ और स्वावलंबी प्रदेश के साथ जिम्मेदार राज्य भी बनेगा और मानव श्रृंखला के जरिए  पर्यावरण की रक्षा के प्रति पूरी निष्ठा का समर्पण हर बिहारी प्रदर्शित करेगा। इस अवसर पर पानापुर प्रखंड के अध्यक्ष बीगन महतो, मुखिया प्रतिनिधि बिक्कू सिंह व बबलू सिंह, सरपंच प्रतिनिधि सुदामा शर्मा, गोविंद शर्मा आदि मौजूद रहे।
Attachments area