छपरा से वाहन लूटने की योजना बनाकर आये अपराधी को तरैया में वाहन जाँच में देशी कट्टे के साथ पुलिस ने पकड़ा

Share this News

तरैया-चार चक्का वाहन लूटने की योजना बनाकर तीन अपराधी छपरा से तरैया ऑल्टो गाड़ी से पहुँचे थे।लूट की घटना को अंजाम देते की उसके पूर्व ही पुलिस गश्ती टीम पहुँच गयी।और वाहन जाँच के लिए ऑल्टो गाड़ी को रोका, पुलिस को देखते ही ऑल्टो पर सवार दो अपराधी कूदकर भाग गये।जबकि चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अपराधी मुश्फिल थाना के बड़ा तेलपा गाँव निवासी सुरेशी राय का 20 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार है।जो लोडेड देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार हुआ है।जबकि फरार अपराधी मुश्फिल थाना के छोटा तेलपा निवासी राजू कुमार राय का पुत्र मनु कुमार और बड़ा तेलपा गाँव निवासी शंकर साह का पुत्र रंजन कुमार है।गिरफ्तार सोनू ने पुलिस को अपनी स्वीकृति ब्यान में बताया कि वह और उसके तीनो दोस्त छपरा से ऑल्टो गाड़ी से चार चक्का गाड़ी लूटने की योजना बनाकर तरैया पहुँचे थे।तबतक पुलिस के गिरफ्त में आ गये।थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मुरलीपुर नहर होते हुए रामबाग की तरफ एक ऑल्टो गाड़ी जा रही थी।जिसे शक के आधार पर पीछा कर जाँच के लिए रोका गया तो पुलिस को देखते ही पीछे बैठे दो व्यक्ति भागने लगे।जबकि चालक सोनू पकड़ा गया।जो पूछताश में बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने आये थे।गिरफ्तार सोनू के पास से चोरी का एक ऑल्टो, पाँच एसबीआई का एटीएम तथा कमड़ में एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किया गया है।थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस की सक्रियता के कारण अपराधियों की योजना विफल हो गया।फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है।