Sat. May 18th, 2024

सारण पुलिस विशेष अभियान चलाकर कई अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ।

Share this News
  • पिछले 48 घंटों में सारण जिलान्तर्गत बिहार त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव मे मद्देनजर विशेष अभियान चलाकर कुल 45 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

छपरा :-

इस दौरान हत्या / हत्या के प्रयास के कांडो में 05 एवं मद्यनिषेध के कांडो में कुल 21 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा कुल 224 लीटर अवैध शराब जप्त किया गया।पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में बिहार त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2021 के मद्देनजर असमाजिक तत्वों / अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन / बिक्री / भंडारण / निर्माण / परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्टी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक-01.12.2021 एवं 02.12.2021 को विशेष अभियान चलाकर कुल 45 ( पैंतालिस ) अभियुक्तों को गिरफ्तार कर देशी कट्टा-02, जिंदा कारतूस-10, मोबाईल-01, मोटरसाईकिल-06 एवं 224 लीटर अवैध शराब जप्त किया गया।
दिनांक-01.12.2021 एवं 02.11.2021 को सारण जिलान्तर्गत विशेष अभियान चलाकर कुल 31 शराब की भठ्ठी को ध्वस्त कर लगभग 5700 लीटर पाश / कच्चा शराब विनष्ट किया गया।


गिरफ्तारी एवं बरामदगी

1. कुल गिरफतारी:- 45
2. मद्य निषेध के कांडों में गिरफतारी:- 21
3. हत्या / हत्या के प्रयास के कांडों में गिरफतारी:- 05
4. जप्त शराब:- 224 लीटर
5. शराब भट्ठी ध्वस्त:- 31
6. अवैध आग्येनास्त्रः- देशी कट्टा-02, जिंदा कारतूस-10
7. जप्त अन्य:- मोबाईल-01 एवं मोटरसाईकिल-06
8. वाहन चेकिंग जूर्मानाः- 106000/- रूपया


दिनांक-02.12.2021 को बनियापुर थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर कटेया डोमरी बाबा के मंदिर एवं हंसराज पुर के बगीचा से छापामारी कर 90 लीटर देशी शराब , 02 मोटरसाईकिल एवं 01 मोबाईल जप्त कर 03 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक-01.12.2021 को मशरख थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर कर्ण कुदरिया ग्राम से छापामारी कर 90 लीटर स्प्रीट शराब जप्त कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक-01.12.2021 को पानापुर थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर बिजौली ग्राम से छापामारी कर 75 लीटर स्प्रीट शराब एवं 03 मोटरसाईकिल जप्त कर 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक-02.12.2021 को पानापुर थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर बेलौर ग्राम से छापामारी कर 50 लीटर स्प्रीट शराब जप्त किया गया।


जिलान्तर्गत बिहार त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2021 के मद्देनजर असमाजिक तत्वों / अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन / बिक्री / भंडारण / निर्माण / परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हेतु सारण पुलिस द्वारा इसी प्रकार आगे भी लगातार कार्रवाई की जाती रहेगी।