चोरी की बारह चक्का ट्रक व बोलेरो को मशरक पुलिस ने पकड़ा, तीन गिरफ्तार

Share this News
मशरक से पंकज कुमार सिंह
मशरक( छपरा) थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चोरी का एक बारह चक्का ट्रक और साथ में चल रहे बोलेरो समेत तीन लोग को गिरफ्तार कर लिया गया। मशरक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने थाना क्षेत्र के हाइवे पर दल बल के साथ रात्रि में सघन वाहन चेकिंग चला रहे थे उसी समय गोपालगंज की तरह से आ रहे बोलेरो व ट्रक को पुलिस ने जांच के लिए रोका। पुलिस को देखते ही बोलेरो व ट्रक चालक गाड़ी को लेकर भागने लगा तो पुलिस ने खदेड़कर दोनों वाहन को अपनी गिरफ्तार में लिया और जांच के दौरान ट्रक और बोलेरो चालक ने कोई कागजात पेश नही किया कड़ाई से पूछताछ करने पर बारह चक्का ट्रक और नया बोलेरो चोरी का निकला। दोनों गाड़ीयों के साथ तीन लोग को गिरफ्तार भी किया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों ने बताया कि बारह चक्का ट्रक और बोलेरो को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के पटहेरवा थाना के सब्जी मंडी से शनिवार को सुबह तीन बजे चुराया गया था।जिसे बिहार में बेचने के लिए लाया जा रहा था। बारह चक्का ट्रक का नम्बर – यूपी 57 टी -2755 और बोलेरो नम्बर- यूपी 57 एक्वी 7494 है।साथ ही गिरफ्तार अपराधियों की पहचान अमर नाथ कुमार उर्फ बुलेट पिता- सुरेश चौहान गांव- तरेया हरकेश व मंजूर अंसारी पिता-हदीश अंसारी गांव- जमसरिया दोनों थाना- तरेया सुजान जिला- कुशीनगर और एक गिरफ्तार अपराधी गोपालगंज जिले के गांव- हाता टोला सिसई थाना-भोरे निवासी चुनमुन मिश्रा पिता – महेश मिश्रा के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार कर जेल भेजे गए अपराधियों में चुनमुन मिश्रा पर दर्जन भर मामले दर्ज हैं।