Thu. Nov 30th, 2023

कलयुगी पिता ने अपने ही पुत्र को मारी गोली

Share this News

छपरा से आनन्द वर्मा की रिपोर्ट

नगरा (सारण) : नगरा थानान्तर्गत अफौर गाँव निवासी एक पिता ने 28 जुलाई की रात को अपने ही पुत्र की गोली मार कर हत्या कर दी।। घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए घटना को अंजाम देने वाले हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर लिया है।  उसकी पहचान नागेन्द्र साह, पिता – विश्वनाथ साह, सा० – अफौर, थाना –  नगरा ओ०पी०, जिला – सारण के रूप में हुई है। उसके पास से 1 देशी कट्टा, 4 जिन्दा कारतूस, 1खोखा और 1 मोबाइल फोन जब्त किये गये हैं।

पूछताछ के उपरांत उसकी निशानदेही पर हत्या में उपयोग होने वाले हथियार के सप्लायर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सप्लायर की पहचान आनंद जी, पिता – वैद्यनाथ साह, सा०- मझवलिया, थाना- नगरा ओ०पी०, जिला – सारण के रूप में हुई है।