ईंट भट्ठा चिमनी पर संदेहास्पद स्थिति में मजदूर की शव बरामद

Share this News

राहुल देव की रिपोर्ट

सारण जिले के गड़खा प्रखंड जानकीनगर और पिंडारी बीच संचालित ईंट भट्ठा चिमनी पर जानकीनगर के रहने वाले श्रवन महतो,पिता जनकदेव महतो उर्म 33 वर्ष का संदेहास्पद स्थिति में शव बरामद, पड़ित परिजनों का आरोप है की मजदूर श्रवन की हत्या कर चेमनी में जलाने का प्रयास किया जा रहा था की इसकी भनक लगी और घटना आग की तरह फैल गई । जब परिजन मजदूर श्रवन की जानकारी लेने चिमनी के मुंशी के पास पहुंचे तो मुंशी ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया घटना की जानकारी। जैसे ही थानाध्यक्ष को मिली मामले की पड़ताल में जुट गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा और दोषियों की सजा की मांग करने लगे इसी बीच डीएसपी और अंचलाधिकारी मोहम्मद इस्माइल अंसारी भी घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों को समझाबुझाकर कर शांत कराए और निस्पक्ष जाँच का आश्वासन दिए मृतक श्रवन माता पिता का एकलौता चिराग था जो अपने मेहनत मजदूरी से परिवार को रोशन करता था जो हमेशा के लिए बुझ गया। पिता जनकदेव महतो को कुछ ही दिन पहले ब्रेंड हेमरेज हुआ था।इस घटना ने परिवार का एकलौता साहारा ही छिन लिया । पत्नी और परीजनों का रो रो कर बुड़ा हाल है मजदूर की हुई हत्या इस बात का पता लगाने में पुलिस जुटी है.