Sat. May 18th, 2024

हत्या के पाँच दिन बीत जाने के बाद भी ठोस कार्यवाही नहीं, न्याय के लिए भटक रहे परिजन

Share this News

ब्यूरो रिपोर्ट-रितेश हन्नी

सहरसा – जिले के सिमरीबख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रानीबाग में बीते 3 जुलाई की देर रात ससुराल वालों ने दहेज उत्पीड़न को लेकर स्नेहा बासु नामक विवाहित की हत्या ससुराल वालों ने गला दबाकर कर दी थी। घटना के 5 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। न ही सिमरीबख्तियारपुर पुलिस द्वारा नामजद किये गए अभियुक्तों की अब तक गिरफ्तारी की है। जिसको लेकर मृतक स्नेहा बासु के परिजन लगातार अधिकारियों के दरवाजे के चक्कर काट रहे हैं। मृतक के पिता ने बताया कि मेरी बेटी से बराबर ससुराल वाले पैसे की डिमांड किया करते थे कई बार उनकी डिमांड पूरी भी की गई थी, पैसे भी दिए गए थे।

लेकिन दहेज लोभियों ने दहेज को लेकर मेरी बेटी की हत्या कर डाली साथ ही उन्होंने बताया कि उनके ससुराल वाले गलत धंधे भी करते थे और उनका विरोध मेरी बेटी किया करती थी। मृतक के पिता ने ये भी कहा घटना के 5 दिन बीत जाने के बाद भी दोषियों पर पुलिस कोई दबाव नहीं बना रही है जबकि घटना में संलिप्त पूरी फैमिली आस पास ही रह रही है। परिजनों का आरोप है कि घटना में संलिप्त सभी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं लेकिन बख्तियारपुर की पुलिस सुस्त रवैया से कार्य कर रही है, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। और ना ही कोई पुलिस द्वारा दबिश बनाई जा रही है। हमलोग दर-दर इंसाफ के लिए भटक रहे हैं रोज खगड़िया से सहरसा – बख्तियारपुर के चक्कर लगा रहे हैं। हम लोग अपनी बेटी स्नेहा बासु के लिए पुलिस प्रशासन से जल्द ठोस कार्रवाई करने की मांग करते हैं।