ईमानदारी अभी जिंदा है, नंन्ही सी बच्ची ने लौटाए चार लाख

Share this News
No

बाड़मेर, 31 मार्च (हि.स.)। झूठ -फरेब से भरी इस दुनिया में ईमानदारी आज भी जिंदा है। पचपदरा निवासी खारवाल समाज की बच्ची निधि पुत्री अविनाश राठौड़ फोटो स्पेशलिस्ट ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए नई मिसाल पेश की है।
निधि राठौड़ अपने पापा मम्मी के साथ रिसोर्ट में डिनर करने गई थी, जहां उसे चार लाख रुपये की नकदी मिली। नकदी पाकर बच्ची का जी नहीं ललचाया। बच्ची निधि ने अपने पिता को इस नकदी के बारे में बताया। निधि के पिता ने रुपये के मालिक का पता लगाने की कोशिश की बाद में असली मालिक का मालूम पड़ने पर चार लाख रुपये उसके असली मालिक गुजरात निवासी विवेक भाटीला को लौटा ईमानदारी का परिचय दिया। ये बच्ची के घर-परिवार व समाज के ही संस्कार है जो इतनी बड़ी राशि मिलने के बाद भी बच्ची व उसके पिता ने रुपये असली मालिक को लौटा चैन की सांस ली। इस पर रुपये पाकर गुजरात निवासी विवेक भाटीला ने बच्ची व उसके पिता का धन्यवाद दिया व इनाम देने की पेशकश की लेकिन इन्होने इसे अपना फर्ज बता इनाम लेने से मना किया। इस दौरान वहां मौजूद सैंकड़ो लोगों ने बच्ची की प्रसंशा कर आशीर्वाद दिया।