बीबीसी इंग्लिश क्लास के 90% छात्र प्रथम श्रेणी से पास

Share this News

बिहार इंटरमीडिएट (Bihar Inter Exam 2020) की परीक्षा 2020 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। इंटर की परीक्षा में इस बार तीनों संकाय मिलाकर 80.44 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। नेहा कुमारी साइंस स्ट्रीम में टॉपर बनी हैं जिनको 95.2 फीसदी अंक मिले हैं। इस बार के नतीजों में तीनों संकाय यानि साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स में बेटियां टॉपर्स बनी हैं। इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 443284 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में 469440 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में और 56115 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षाफल की बात करें तो साइंस स्ट्रीम में 476 अंक लाकर नेहा कुमारी ने प्रथम स्थान पाया है, वहीं कॉमर्स स्ट्रीम में कौशर फातिमा और सुधांशु नारायण चौधरी ने 476 अंक लाकर पूरे राज्य में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया है। आर्ट्स के नतीजों की बात करें तो साक्षी कुमारी ने 474 अंक पाकर पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

बीबीसी इंग्लिश क्लास के 90% छात्र प्रथम श्रेणी से पास

वही छपरा शहर में संचालित हो रहे बीबीसी इंग्लिस क्लास के छात्रों का जलवा रहा। बीबीसी इंग्लिश क्लास की छात्र यश राज 91 अंक लाकर क्लास का टॉपर रहा। वहीं कोचिंग की अधिकांश छात्र-छात्राएं बेहतर अंक से पास किए। कोचिंग से अभिनव कुमार 85, सचिन कुमार 85,आशुतोष कुमार राय 85, निहाल राज सिंह 85, रोहित कुमार गुप्ता 85,सोनालिका कुमारी 76,कमलेश कुमार 83, मुन्ना कुमार गोंड 83, सुरज कुमार 82 जैसे सैकड़ों छात्रों ने अच्छे अंक लाकर अपना परचम लहराया है। बीबीसी इंग्लिश क्लास के निदेशकर आर.रंजन सर ने कहा कि यह संस्था हमेशा बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए कामना करता है यह संस्थान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर जिला में अपना अलग पहचान बना ली है इसमें पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने बेहतर अंक लाकर कोचिंग व जिले का नाम रौशन किया है

इन छात्र- छात्राओं ने भी दिखाया दम

सिविल सेवा में जाना चाहता है अभिनव कुमार :
अभिनव छह घंटा के कड़ी मेहनत से उसे यह सफलता हासिल हुई है।उसके पिता मनोज यादव सरकारी कर्मचारी हैं। अभिनव आगे सिविल सेवा में जाना चाहता है।