Sun. Apr 28th, 2024

रामचौरा पंचायत के मुखिया ने 60 हजार रुपया आपदा कोष में देने की घोषणा

Share this News

पंचायत राज रामचौरा के पंचायत कार्यालय पर मुखिया  विगन मांझी के अध्यक्षता में कोरोना वायरस के निपटने के सम्बन्ध में बैठक की गई जिसमे निम्लिखित वार्ड सदस्यों ने भाग लिया बैठक में सभी वाड सदस्यो को जिमेदारी दी गई की अपने अपने गांव मुहल्ला में जा कर सभी लोगो को बतावे की कोरोना बहुत बड़ी महामारी है। इससे बचने के लिए एक ही उपाये है लोग अपने अपने घर के अंदर रहे और एक दूसरे से दूरी बना कर रहे एक जूठ हो कर नहीं रहे बैठे या चले किसी से हाथ न मिलाय दिन में 7 से 10 बार साबुन से हाथ धोवे और दवा या किराना सामान की आवश्यकता हो तो दुकान पर अकेला जाये एवं मॉक्स लगाये और कोई भी ब्याति बाहर प्रदेश से या विदेश से आता है तो उसके परिवार से अलग रहने एवं डाक्टरी जाच कराने की सलाह दे और इसके बारे में प्रखंड चिकित्सा पदा अधिकारी को सूचित करे ताकि करोना वायरस से बचाव हो सके सभी वार्ड सदस्यो के बीच मुखिया विगन माॅझी ने इस माह आपदा में सहयोग के आपदा राहत कोष में अपने दो वर्षों का वेतन सहयोग के रूप में 60 हजार रुपया  देने की घोषणा की आप सभी सजग रहे स्वस्थ रहे पंचायत वासियों से अपिल की