Tue. Apr 30th, 2024

सी.वी. रमन रिसर्च लैब द्वारा छपरा शहर में साइंस मॉडल एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन एवं सम्मान समारोह

Share this News

BBN-DESK

सारण- साइंस में रुचि रखने वाले बच्चों के लिए उनके प्रैक्टिकल नॉलेज एवं रिसर्च के लिए संचालित संस्था सी.वी. रमन रिसर्च लैब द्वारा एक पेंटिंग एवं साइंस मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, यह प्रतियोगीता लगभग 1 महीने तक चला। lockdown को ध्यान में रखते हुए प्रतियोगिता  फॉर्म एवं प्रतियोगिता की परिक्षा ऑनलाइन ही संपन्न की गई। तत्पश्चात संस्था के विशेषज्ञों द्वारा सफल अभ्यर्थियों का चुनाव किया गया तथा उनके लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें शहर के गणमान्य शिक्षक गण के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मान समारोह का उद्घाटन किया गया।  जिसमे, गेटवे के निदेशक रमन सिंह, एसबी कोचिंग एवं किड्स  ड्रीम इंटरनेशनल स्कूल के निर्देशक बंटी सिंह, गाइडलाइन केमिस्ट्री क्लासेस के निदेशक  विकास गुप्ता एवं ऑल इंडिया रोटी बैंक छपरा के संचालक रविशंकर उपाध्याय मौजूद रहे।इस अवसर पर बच्चों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा भविष्य मे आने वाली चुनौतियों से सामना करने के  लिए अवगत कराया गया तथा उन्हें प्रोत्साहित किया गया। संस्था के निर्देशक राम बाबू ने बताया कि संस्था राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर तक काम करने के लिए कार्यरत एवं प्रतिबद्ध है। इस मौके पर संस्था के सद्स्य राज शेखर,आदित्या नंदन एवं सक्षम सोनी आदि मौजूद थे।