Sat. Apr 20th, 2024

महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल प्रखण्ड के प्रोजेक्ट कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरपुर कराह में निर्मित कॉमन रूम का फीता काट उद्धघाटन किए। 

Share this News

महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल प्रखण्ड के प्रोजेक्ट कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरपुर कराह में निर्मित कॉमन रूम का फीता काट उद्धघाटन किए।

रिपोर्ट – नवनीत कुमार मिश्रा

बनियापुर(सारण)।केंद्र और राज्य दोनों ही सरकारें बालिकाओं की शिक्षा को लेकर प्रत्येक स्तर पर प्रतिबद्ध है।जिसके फलस्वरूप आज देश और प्रदेश में महिला साक्षरता दर तेजी से बढ़ रही है।साथ ही तमाम क्षेत्रों में महिलाएं अपना परचम लहरा रही है।उक्त बातें महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने शनिवार को प्रखण्ड के प्रोजेक्ट कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरपुर कराह में सांसद कोष के 13 लाख रुपये से निर्मित कॉमन रूम का फीता काट उद्धघाटन करते हुए कही।

सांसद ने स्कूली छात्राओं को खूब मन लगाकर पढ़ाई करने के साथ-साथ अन्य हुनर में भी भाग लेने की नसीहत दी।साथ ही छात्राओं का मनोबल बढ़ाने के लिये कई उदाहरण भी प्रस्तुत किए।इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों ने छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रख सांसद से विद्यालय में चाहरदीवारी निर्माण,गहराई युक्त चापाकल लगवाने एवं विद्यालय परिसर से गुजरे हाई वोल्टेज तार को हटवाने की मांग की गई।जिसपर सांसद द्वारा पहल करने का आश्वासन दिया गया।मंच संचालन विद्यालय के शिक्षक शशांक शेखर ने किया।जबकि धन्यवाद ज्ञापन

प्रचार्य सत्यजीत कुमार के द्वारा किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करने वालो में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह,बीरेन्द्र कुमार ओझा,आर पी सिंह,मंडल अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह,सुनील कुमार महतों, संत गोविंदजी महाराज,शैलेन्द्र शर्मा,रामाशंकर मिश्र,अजित सिंह आदि ने संबोधित किया।मौके पर शशिभूषण सिंह, परशुराम त्रिपाठी, नंदकिशोर यादव सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।