रेफरल अस्पताल मे नई एम्बुलेंस सेवा का हुआ उद्घाटन
रेफरल अस्पताल मे नई एम्बुलेंस सेवा का हुआ उद्घाटन
संवाददाता – नवनीत मिश्रा
बनियापुर (सारण) बनियापुर मे मुख्यमंत्री स्वास्थ योजना के तहत रेफरल अस्पताल को एक नई एम्बुलेंस मुहैया कराई गयी है।जिसका उद्घांटन प्रखंड विकास पदाधिकारी कर्पूरी ठाकुर,अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम रेफरल अस्पताल के
प्रभारी डा एपी गुप्ता ने संयुक्तरूप से किया।जहा बीडीओ ने कहा कि उक्त एम्बुलेस के मुहैया हो जाने से अस्पताल मे आने वाले क्षेत्र के मरीजों को स्वास्थ सेवा सुलभ हो जाएगी।मौके पर जदयू के युवा नेता गुडू राय व कई स्वास्थ कर्मी शामिल थे।