कोरोना संकट के इस परिस्थिति में रोटरी क्लब के सदस्य ने किया रक्तदान

Share this News

अर्जुन सिंह की रिपोर्ट

छपरा। लॉक डाउन के दौरान ब्लड बैंक में रक्त की कमी हो गई है जिसे देखते हुए रोटरी क्लब छपरा और रोटरेक्ट क्लब छपरा सिटी और हे छपरा के सदस्यों ने रक्तदान कर इस कमी को पूरा कर दिया। शुक्रवार को ब्लड बैंक में आयोजित एक विशेष रक्तदान शिविर में क्लब के सदस्यों ने रक्तदान किया इस कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन माधवेश्वर झा और रोटरी के अध्यक्ष डॉ बीके सिन्हा ने किया । रक्तदान शिविर में 25 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर सिविल सर्जन माधवेश्वर झा ने क्लब के सदस्यों के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इससे रक्त की कमी को पूरा करने में ब्लड बैंक को काफी सहयोग मिलेगा। इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन रोटरी क्लब के सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के इस परिस्थिति में रोटरी क्लब लगातार मानवता की सेवा कर रहा है और गरीबों के बीच मास्क सेनीटाइजर वितरण के साथ ही जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री भी उपलब्ध करवा रहा है इसी क्रम में जब क्लब के सदस्यों को पता चला कि ब्लड बैंक रक्त की कमी से जूझ रहा है तब सदस्यों ने यहां रक्तदान करने का निर्णय लिया और बड़ी संख्या में सदस्य शिक्षा से रक्तदान करने पहुंचे। इस मौके पर रोटेरियन सुमेश कुमार, रोटेरियन सुरेश प्रसाद, रोट्रैक्टर आजाद खान, रोट्रैक्टर मसाउद्दीन आलम, रोट्रेक्टर शशी कुमार, उज्जवल कुमार सिंह राजा बाबू सहित बड़ी संख्या में दोनों पहुंचे हालांकि क्लब ने शिविर में 25 लोगों का रक्त ही स्वीकार की और बाकी लोगों को अगले कार्यक्रम में आमंत्रित किया।