इंडोनेशिया में भारतीय समुदाय से मिले मोदी, दिया प्रयाग कुंभ का निमंत्रण

Share this News

नई दिल्ली/जकार्ता (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में भारतीय समुदाय से मुलाकात की। इंडोनेशिया में बसे भारतीय समुदाय ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया। वहीं पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के भारत के प्रति प्यार के लिए धन्यवाद दिया और सभी को अगले वर्ष प्रयाग में होने वाले कुंभ मेले के लिए निमंत्रित किया। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक ‘एक्ट ईस्ट’ पॉलिसी के अन्तर्गत तीन एशियाई देशों की यात्रा पर निकले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में शिरकत की और भारत से इंडोनेशिया आए लोगों से संवाद किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा संस्कृत और संस्कृति का रिश्ता है। आप सभी जो इंडोनेशिया में आकर रच-बस गए हैं, हमारे रिश्ते की मजबूत कड़ी हैं। आप में से कई तीन-चार पीढ़ियों से यहां हैं, तो कुछ दो-तीन दशक पहले आकर यहां बसें हैं। आपमें से कोई कपड़े के व्यापार से जुड़ा है, तो कोई स्पोर्टस के सामान का कारोबार कर रहा है। कोई इंजीनियर है तो कोई कंसल्टेंट। आप सभी इंडोनेशिया के नागरिक हैं, लेकिन हृदय के किसी कोने में भारत भी बसा रहता है। प्रधानमंत्री ने इंडोनेशिया में बसे सभी भारतीयों को अगले वर्ष प्रयाग में होने वाले कुंभ मेले के लिए आमंत्रित किया। पीएम मोदी ने कहा कि बीते चार साल में भारत के सवा सौ करोड़ लोगों के प्रतिनिधि के रूप में जहां-जहां गया, मेरी कोशिश रही कि आप जैसे लाखों बंधुओ, बहनों से मिलूं, जिनका मूल भारत भूमि में है। इस दौरान मेरी जितनी भी बात हुई, एक बात समान रही, वो है आप लोगों की मां भारती के प्रति अटूट श्रध्दा और सम्मान।