Mon. Apr 29th, 2024

शिखर वार्ता: ट्रंप ने शींजे एबे से फोन पर बातचीत की

Share this News

वाशिंगटन, 29 मई (हि.स.)। जापान के प्रधानमंत्री शींजे एबे ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से टेलीफ़ोन पर बात करके उत्तरी कोरिया पर पूर्ण निशस्त्रीकरण को लेकर दबाव बनाए रखने को कहा है। शींजे ने उत्तरी और दक्षिण कोरिया सीमा पर बने पीस हाउस में इन दिनों राजनयिक स्तर पर हो रही बातचीत के संदर्भ में ट्रम्प से कहा कि शिखर वार्ता के एजेंडे में पूर्ण निशस्त्रीकरण पर दबाव बनाए रखना ज़रूरी है। पीस हाउस में अमेरिका की ओर से फ़िलिपींस स्थित राजदूत संग किम नेतृत्व कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ट्रम्प ने 12 जून को प्रस्तावित सिंगापुर शिखर वार्ता के संदर्भ में सोमवार को जापान के प्रधान मंत्री शींजे एबे से टेलीफ़ोन पर बातचीत की। कहा जा रहा है कि पूर्व एशिया में एक सामरिक मित्र के रूप में शींजे एबे शिखर वार्ता से पूर्व किसी भी दिन व्हाइट हाउस में ट्रम्प से मुलाक़ात करने आ सकते हैं। बताया जाता है कि अभी तक एजेंडे पर चर्चा जारी है और कोई पुख़्ता विषय पर निर्णय नहीं हो सका है।