केंद्र प्रायोजित योजनाओं का हो गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयनःगिरिराज

Share this News

नवादा 24 जनवरी (हि. स.)।नवादा के सांसद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला अनुश्रवण सह निगरानी समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें अधिकारियों को केंद्र प्रायोजित योजनाओं का गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन के निर्देश दिए। सांसद सह मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनकल्याण के उद्देश्य दर्जनों योजनाएं चला रखी हैंं, लेकिन अधिकारियों की सक्रियता और बेहतर जागरूकता से ही इन योजनाओं का लाभ जन-जन को मिलेगा ।उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए उज्जवला योजना ,अटल पेंशन योजना ,प्रधानमंत्री आवास योजना, महात्मा गांधी रोजगार योजना ,स्वास्थ्य बीमा योजना, आयुष्मान भारत योजना से समाज के, खास करके गरीब तबके के लोगों का बहुत बड़ा कल्याण होगा ।जो धन दौलत वाले लोग हैं संभव है उनके लिए कोई खास बात ना हो, लेकिन गरीब तबके के लोगों के लिए इन योजनाओं का सही क्रियान्वयन उसे रामराज का एहसास दिलाएगा। डीएम कौशल कुमार ने केंद्र प्रायोजित योजनाओं की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिस की समीक्षा करते हुए सांसद ने और बेहतर करने के कई निर्देश दिए। मौके पर भाजपा विधायक अनिल सिंह ,अरुणा देवी, उप विकास आयुक्त कैसर सुल्तान सहित विभाग के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।