दाती आश्रम में गायब बच्चों के प्रकरण की जांच करने महिला आयोग की टीम पहुंची पाली

Share this News

जयपुर, 21 जून (हि.स.)। रेपकांड के आरोप में फंसे दाती मदनमोहन के आश्रम से गायब हुए बच्चियों के मामले में महिला आयोग के प्रसंगज्ञान लेने के बाद गठित की गई टीम गुरुवार को पाली पहुंची। टीम के आश्रम में पहुंचने पर सोजत रोड थाना प्रभारी भी मौजूद रहे। टीम ने यहां पर रिकार्ड खंगालने के बाद बच्चियों की संख्या की जानकारी ली। टीम ने मौका मुआयना कर बच्चियों के हालात जाने। शिष्या से यौन दुराचार के मामले में फंसे दाती महाराज के आश्रम से बच्चियों के गायब होने के मामले में राजस्थान राज्य महिला आयोग ने बुधवार को प्रसंगज्ञान लेते आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा ने तीन सदस्यीय टीम गठित की थी। आयोग अध्यक्ष ने दाती के आलावास स्थित आश्रम में जांच के आदेश दिए थे। इस टीम में एक महिला आयोग सदस्य और एक प्रशासनिक अधिकारी समेत तीन लोग शामिल हैं। महिला आयोग की जांच टीम ने आश्रम के स्टॉफ बच्चियों से भी मिली। टीम ने मीडिया में सामने आ रही खबरों को आधार मानकर भी जांच कर सभी पहलुओं को समझने और जानने का प्रयास किया। आयोग की सदस्य सुषमा कुमावत ने बताया कि इसकी पूरी रिपोर्ट महिला आयोग अध्यक्ष् सुमन शर्मा को सौंपी जाएंगी।