Sat. May 18th, 2024

प्रधानमंत्री ने किसानों का आय दोगुनी करने के लिए बेंगलुरु के ट्रस्ट की सराहना की

Share this News

नई दिल्ली, 24 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को 45वें ‘मन की बात’ कार्यक्रम में किसानों की आय दोगुनी करने के लिए बेंगलुरु के एक ट्रस्ट का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु में कारपोरेट प्रोफेशनल और आईटी इंजीनियरों के एक समूह ने एक सहज ‘समृद्धि ट्रस्ट’ बनाया है। उन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए इस ट्रस्ट को सक्रिय किया है। मोदी ने ‘समृद्धि ट्रस्ट’ का जिक्र करते हुए कहा कि ये किसानों से जुड़ते गए, योजनाएं बनाते गए और किसानों की आय बढ़ाने के लिए सफल प्रयास करते रहे। पहले जो किसान अपने खेतों में एक ही फसल पर निर्भर हुआ करते थे, उपज भी अच्छी नहीं होती थी और मुनाफ़ा भी ज़्यादा नहीं होता था, आज वह न केवल सब्जियां उगा रहे हैं बल्कि अपनी सब्जियों की मार्केटिंग भी ट्रस्ट के माध्यम से कर के, अच्छे दाम पा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि एक तरफ फसल के उत्पाद से लेकर मार्केटिंग तक पूरी चेन में किसानों की एक प्रमुख भूमिका है तो दूसरी तरफ मुनाफ़े में किसानों की भागीदारी सुनिश्चितकरने का प्रयास है। फसल अच्छी हो, उसके लिए अच्छी किस्म के बीज हों, इसके लिए अलग सीड-बैंक बनाया गया है। महिलाओं को भी इससे जोड़ा गया है जो सीड-बैंक का कामकाज देखती हैं। प्रधानमंत्री ने ट्रस्ट की सराहना करते हुए कहा इसके संस्थापकों को बधाई और शुभकामना भी दी।