Fri. May 17th, 2024

मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग को हटाने की कोशिश कर रहा है रेलवे: अश्विनी लोहानी

Share this News

नई दिल्ली, 26 अप्रैल (हि.स.)। रेलवे बोर्ड चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में गुरुवार को मानव रहित क्रॉसिंग पर स्कूली बस के ट्रेन से टकराने की घटना पर कहा कि रेलवे मानव राहित रेलवे क्रॉसिंग को हटाने की कोशिश कर रहा है। श्री लोहानी ने यहां रेल भवन में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि रेलवे ने घटना की उच्चस्तरीय जांच का आदेश दे दिया है। यह जांच तीन अधिकारियों द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा कि देश में 31 मार्च तक ब्रॉड गेज पर कुल 3479 मानव रहित रेल क्रॉसिंग हैं। जबकि 31 मार्च 2017 तक यह आंकड़ा 4943 था। उन्होंने कहा पिछले एक साल में 1464 मानव रहित रेल क्रॉसिंग को खत्म कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि नैरोगेज पर ऐसे 1178 मानव रहित रेल क्रॉसिंग हैं। ऐसे ट्रेक पर औसतन 15 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेन चलती है। उन्होंने लोगों को ऐसे मानव रहित रेल ट्रेक को पार करने के दौरान विशेष सावधानी बरतने की सलाह देते हुए कहा कि इसका कोई और विकल्प नहीं है। कुशीनगर में घटनास्थल पर ग्रामीणों द्वारा वहां कोई गेट मित्र नहीं बताए जाने के सवाल के जवाब में लोहानी ने कहा कि गेट मित्र का बयान हो गया है। वहां अरविंद कुमार भारती नाम का गेट मित्र था। हालांकि उन्होंने कहा कि वह इस मामले में एक बात स्पष्ट करना चाहेंगे कि गेट मित्र एक ऐडिड एड है क्योंकि मानव रहित क्रॉसिंग पर वैसे कोई प्रोविजन नहीं होता है। लेकिन वहां स्थानीय होमगार्ड या गांव से किसी को लगाया गया है जिससे वह लोगों को ट्रेन के बारे में जानकारी दे सके। वैसे वहां पर गेट मित्र था| इस बात की पुष्टि हो चुकी है।