राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जलियांवाला बाग के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Share this News
No

नई दिल्ली, 13 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को पंजाब के अमृतसर में स्थित जलियांवाला बाग नरसंहार के सौ साल पूरे होने पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट संदेश में कहा है, ‘100 वर्ष पहले आज ही के दिन हमारे प्यारे स्वाधीनता सेनानी जलियांवाला बाग में शहीद हुए थे। वह भीषण नरसंहार सभ्यता पर कलंक है। बलिदान का वह दिन भारत कभी नहीं भूल सकता। उनकी पावन स्मृति में जलियांवाला बाग के अमर बलिदानियों को हमारी श्रद्धांजलि।’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, ‘जलियांवाला बाग नरसंहार के 100 साल पूरे होने पर आज राष्ट्र उस दिन हुए शहीदों को श्रद्धांजलि देता है। उनकी वीरता और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। उनकी स्मृति हमें उस भारत के निर्माण के लिए और भी अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करती है जिस पर उन्हें गर्व होगा।’
उल्लेखनीय है कि 03 अप्रैल, 1919 को जलियांवाला बाग में एक शांतिपूर्ण सभा पर ब्रिगेडियर जनरल रेजिनाल्ड डायर ने गोली चलवाकर सैकड़ों निर्दोष पुरुषों, महिलाओं और बच्चों की हत्या करवा दी थी।