वालंटियर संवाद में शाह ने दिए सोशल मीडिया मंत्र

Share this News

देहरादून, 24 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारियों में अभी से जुट गई है। क्योंकि प्रदेश के पांचों लोकसभा सीटों पर ​पुन: जीत के लिए पार्टी कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहती है। इस क्रम में देहरादून पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भाजपा सरकार के कार्यों को शहर से लेकर गांव तक पहुंचाने काम कर रहे हैं। इसके लिए सोशल मीडिया वालिंटयर को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की योजना जनता तक और जनता की समस्या सरकार तक पहुंच सके। इसके लिए हमे सोशल मीडिया की गति को और तेज करनी होगी। रविवार को देहरादून पहुंचे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने प्रदेशभर से आए लगभग 350 सोशल मीडिया वॉलंटियर्स की बैठक की शुरुआत दीप प्रज्जवलन कर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पं. दीन दयाल उपाध्याय को चित्र को नमन किया। इस दौरान शाह ने सोशल मीडिया वालंटियर से संवाद कर सोशल मीडिया पर प्रचार के तौर तरीके बताए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अच्छा काम कर रही है लेकिन यह जानकारी खास वर्ग से लेकर आम वर्ग तक के लोगों को होना चाहिए। इसके लिए सोशल मीडिया सबसे बेहतर माध्यम है। इसलिए हम सोशल मीडिया को अधिकाधिक उपयोग कर सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। शाह ने इस मौके पर पिछले लोकसभा चुनावों और कई राज्यों में विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत में सोशल मीडिया की खुबियों को बताते हुए वॉलंटियर में उत्साह भरने का काम किया। उन्होंने भाजपा के सोशल मीडिया वॉलंटियर्स को भी सोशल मीडिया के माध्यम से मोदी सरकार कि नीतियों के प्रचार प्रसार के निर्देश दिए। इस मौके प्रदेश के सभी जिले से सोशल मीडिया वा​​लिंटयर भाग लिए थे। सबसे कम रुदप्रयाग और सबसे ज्यादा हरिद्वार से आए थे। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हए राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी ने कहा कि प्रदेश की पांचों सीट पर जीत को लेकर भाजपा पूरी तरह आश्वस्त है। भाजपा सरकार ने गांव से लेकर शहर के विकास कार्यों को गति दी है। उत्तराखण्ड प्रभारी श्याम जाजू ने कहा कि भाजपा सरकार जनता के हित अनेकों योजनाएं लागू की, जिसका फायदा जनता को मिल रहा है। इसलिए उत्तराखण्ड सहित देशभर में भाजपा आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा जीत दर्ज करेगी। इस मौके पर प्रदेश के सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत, राष्ट्रीय संगठन मंत्री, रामलाल, सह राष्ट्रीय संगठन मंत्री शिव प्रकाश, सांसद अनिल बलूनी, वरिष्ठ भाजपा नेत्री सरोज पाण्डेय, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, राष्ट्रीय सचिव तीरथ सिंह रावत, सोशल मीडिया के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय, प्रदेश संनगठन मंत्री संजय कुमार सहित पांचों लोकसभा के सोशल मीडिया प्रभारी मौजूद रहे।