
पुलवामा हमले में मारे गए शहिदों को दी गई श्रधांजलि

पुलवामा हमले की पहली बरसी पर शुक्रवार को एकमा प्रखंड के जमनपुरा गांव ने पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दिया. श्री चंदन दुवे ने पिछले साल पुलवामा आतंकी हमले में शहीद 40 सीआरपीएफ के जवानों की याद में उनके चित्रों पर फुल मालाएं चढ़ा कर उन्हें याद किया.
इस मौके पर चंदन दुवे ने कहा कि आज के दिन पुलवामा में आतंकियों के कायरतापूर्ण हमले में हमारे वीर जवान शहीद हुए थे, उन सभी बलिदानी सैनिकों की बलिदान को हम कभी व्यर्थ नही जाने देंगे, और हमारी पीढियां अपने देश के लिये सर्वस्व समर्पित करने की प्रेरणा लेती रहेगी. देश की सुरक्षा के लिए हमसभी को मौका मिला तो इसके लिए हमेशा तैयार रहेंगे. उनके आत्मा की शांति के दो मीनट का मौन रखा . उक्त मौके पर मुख्य रूप से रवि कुंवर ,दिवेश दिवेदी, भीम सिंह, चंद्रदीप शाही,छोटन दुवे, उज्जवल दुवे, धमेंद्र लाल सहित दर्जन से अधिक लोग शामिल थे.